आयतुल्लाह हाशेमी रफ़संजानी ने कहा है कि यदि ग्रुप 5+1, ईरान के परमाणु मामले के समाधान का इच्छुक है तो फिर समझौते पर हस्ताक्षर आसान है।
ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के प्रमुख ने कहा है कि ग्रुप 5+1 के सदस्य देश यदि वास्तव में परमाणु मामले के समाधान के लिए गंभीर हैं तो समझौते पर हस्ताक्षर बहुत आसान है। उन्होंने बुधवार को जापान के “आसाही” सामाचारपत्र को दिये अपने साक्षात्कार में कहा कि यदि वे विशिष्टता लेने के प्रयास करेंगे तो फिर यह संभव नहीं है। हित संरक्षक परिषद के प्रमुख ने कहा कि ईरान भी अन्य देशों की भांति शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक का इच्छुक है और अपने इस अधिकार की प्राप्ति पर बल देता है।
आयतुल्लाह रफ़संजानी ने कहा कि जिस प्रकार से जापान की जनता शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा का प्रयोग कर रही है उसी प्रकार से ईरान भी इस अधिकार का इच्छुक है। ईरान की हित संरक्षक परिषद के प्रमुख ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इराक़ संकट के संदर्भ में अभी तक अमरीका से कोई वार्ता नहीं की है।
9 जुलाई 2014 - 13:46
समाचार कोड: 622734

आयतुल्लाह हाशेमी रफ़संजानी ने कहा है कि यदि ग्रुप 5+1, ईरान के परमाणु मामले के समाधान का इच्छुक है तो फिर समझौते पर हस्ताक्षर आसान है।